SRH ने रचा इतिहास...16 बाद IPL में हुआ ऐसा, हेड-अभिषेक ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 166 रन के टारगेट को 58 गेंदों में हासिल करके इतिहास रच दिया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए. जवाब

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 166 रन के टारगेट को 58 गेंदों में हासिल करके इतिहास रच दिया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 167 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इसके साथ ही उसने आईपीएल में इतिहास रच दिया.

2008 का रिकॉर्ड टूटा

आईपीएल इतिहास में 150 या उससे अधिक रन के टारगेट को सनराइजर्स ने सबसे कम ओवरों में हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में उसने 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यह पहली बार हुआ है जब 150+ रन के टारगेट को किसी टीम ने आईपीएल में 10 ओवरों के अंदर हासिल कर लिया. इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई के खिलाफ 12 ओवर में 155 रन का टारगेट चेज कर लिया था. राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 13.1 ओवर में 150 रन बनाकर मैच को जीता था. वहीं. मुंबई इंडियंस ने 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13.5 ओवर में 157 रन का टारगेट चेज कर लिया था.

आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर

167/0 (9.4) सनराइजर्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, हैदराबाद, 2024 158/4 सनराइजर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024 148/2 सनराइजर्स बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024 141/2 मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स, हैदराबाद, 2024

ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: 'मेरे पास शब्द ही नहीं है, 240 भी बनाते तो...', सनराइजर्स से हार के बाद सदमे में चले गए केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड टूटा

सनराइजर्स ने 100 से ज्यादा रन के टारगेट को सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. उसने इस मैच में 62 गेंद शेष रहते हुए 166 का टारगेट चेज कर लिया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 में ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 गेंद शेष रहते हुए 116 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई में 48 गेंद शेष रहते 155 रन का टारगेट चेज कर लिया था.

A -wicket win for @SunRisers with more than overs to spare!

Scorecard https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/kOxzoKUpXK

— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024

सुनील नरेन से आगे निकले हेड

ट्रेविस हेड ने इस मैच में 18 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने पावरप्ले में फिफ्टी पूरी की. हेड आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने चौथी बार ऐसा किया है. हेड इस मामले में सुनील नरेन (3) से आगे निकल गए. डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा 6 फिफ्टी लगाई है.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने किया कमाल, विराट-रोहित के क्लब में हुए शामिल

हेड और अभिषेक ने 34 गेंदों पर शतकीय साझेदारी की

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर शतकीय साझेदारी पूरी की. आईपीएल इतिहास में यह सबसे कम गेंदों पर यह दूसरी सबसे तेज शतकीय साझेदारी है. इस मामले में शीर्ष पर भी हेड और अभिषेक ही हैं. दोनों ने इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में 30 गेंदों पर शतकीय साझेदारी की. 2015 में वानखेड़े स्टेडियम में हरभजन सिंह और जगदीश सुचित ने 36 गेंदों पर शतकीय साझेदारी की थी.

IPL में 20 गेंद के अंदर सबसे ज्यादा फिफ्टी

3- जेक फ्रेजर मैकगर्क 3- ट्रेविस हेड 2- सुनील नरेन 2- कीरोन पोलार्ड 2- ईशान किशन 2- केएल राहुल 2- निकोलस पूरन 2- यशस्वी जायसवाल.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Lok Sabha Chunav: दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान बोले- AAP का मतलब अहंकारी आदमी पार्टी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now